Hamirpur में ब्लास्ट, रुक गई शहर की रफ्तार |
#Social

Hamirpur में ब्लास्ट, रुक गई शहर की रफ्तार



Hamirpur. हमीरपुर। हिमाचल प्रदेश राज्य विद्युत बोर्ड के अणु में स्थित मीटर एंड टेस्टिंग गोदाम में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग ने भयंकर रूप धारण कर लिया तथा गोदाम से कई बड़े ब्लास्ट हुए। गोदाम से ब्लास्ट होने के बाद पुलिस विभाग तथा यातायात पुलिस ने अणु-सडक़ से वाहनों की आवाजाही को प्रतिबंधित कर दिया। सूचना मिलते ही दमकल विभाग की गाडिय़ां मौके पर पहुंची तथा आग को बुझाने का प्रयास किया जा रहा है। दमकल विभाग की गाडिय़ों का पानी भी गोदाम की आग दमकल विभाग की गाडिय़ों का पानी भी गोदाम मैं रखें तेल के टैंक के ब्लास्ट के चलते बेअसर साबित हुआ। दमकल विभाग ने दो गाडिय़ां मौके पर भेजी तथा दोनों ने बारी-बारी आग को

बुझाने का प्रयत्न किया।

गोदाम से आज साथ लगते भवन तक भी जाकर पहुंच गई थी। गोदाम के अंदर हो रहे भयंकर ब्लास्ट की वजह से पुलिस विभाग ने सडक़ मार्ग पर ग्राहक करने का आवागमन की पूरी तरह से रोक दिया। एहतियात के तौर पर गाडिय़ों का रूट डायवर्ट किया गया। बताया जा रहा है कि इस भीषण अग्निकांड मैं संबंधित विभाग को लाखों का नुकसान हुआ है। गनीमत रही कि यहां लगी आग और हो रहे ब्लास्ट की चपेट में कोई नहीं आया, नहीं तो बड़ा हादसा पेश आ सकता था। गोदाम के साथ ही रिहायशी इलाका लगता है तथा कई मशहूर दुकान भी हैं। यहां से कुछ दूरी पर डिग्री कॉलेज है, जहां पर हजारों की संख्या में छात्र पढ़ाई करते हैं और इसी मार्ग से आ जाए इसी मार्ग से रोजाना हजारों वाहनों की आवाजाही होती है।

Related Articles

Back to top button