#Social

BIG BREAKING: मेट्रो निर्माण के दौरान हाइड्रोलिक क्रेन टूटकर घर पर गिरी



Surat. सूरत। नाना वराछा क्षेत्र में चीकूवाड़ी के समीप निर्माणाधीन मेट्रो रेल कार्य में लगी एक हाइड्रोलिक क्रेन टूट कर समीप के एक मकान पर गिर गई। इससे घर समेत तीन कारों को नुकसान पहुंचा है और क्रेन का ड्राइवर घायल हुआ है। उसे समीप के अस्पताल ले जाया गया है। सूरत में गुरुवार शाम को नाना वराछा क्षेत्र में मेट्रो की साइट पर हाइड्रोलिक क्रेन कार्य कर रही थी। क्रेन की मदद से गर्डर लोन्चर पकड़कर उठाया जा रहा था, तभी क्रेन असंतुलित हो कर धराशाई हो गई। क्रेन का एक हिस्सा समीप के मकान पर जा गिरा। संयोग से वहां कोई मौजूद नहीं था, इससे बड़ी दुर्घटना टल गई। क्रेन के गिरने की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घरों से बाहर आ गए।
घटना की खबर मिलने पर फायर ब्रिगेड के अलावा मेट्रो रेल के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए। फायर ऑफिसर हार्दिक पटेल ने बताया कि प्रथमद्रष्टया दो क्रेन के जरिए एक पिलर उठाया जा रहा था, इसी दौरान एक क्रेन मूड़ गया जिससे सारा भार दूसरे क्रेन पर आ गया, जिससे यह हादसा हो गया। सूरत के सांसद मुकेश दलाल ने कहा कि इस तरह की घटना बहुत गंभीर है। संयोग से कोई जानहानि नहीं हुई है।मेट्रो रेल प्रबंधन को काम के दौरान अधिक सतर्कता रखने की जरूरत है। पिछले एक महीने के दौरान दो घटना हो चुकी है। रेलवे मंत्री को इस तरह की घटना के प्रति ध्यान दिलाउंगा। महापौर दक्षेश मवाणी ने कहा कि मेट्रो के अधिकारियों के साथ मीटिंग कर भविष्य में इस तरह की घटना नहीं हो इसके लिए कहा जाएगा।

Related Articles

Back to top button