CBI Busts Human Trafficking Network: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर रूस-यूक्रेन युद्ध में झोंकने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़ |
देश विदेश

CBI Busts Human Trafficking Network: सीबीआई की बड़ी कार्रवाई, विदेशों में नौकरी दिलाने के नाम पर रूस-यूक्रेन युद्ध में झोंकने वाले नेटवर्क का भंडाफोड़

CBI ने एक बड़े मानव तस्करी नेटवर्क का पर्दाफाश किया है, जो विदेश में नौकरी दिलाने की आड़ में भारतीयों को रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में ले जाता था. न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अधिकारियों ने बताया कि ऐसे 35 मामले एजेंसी के सामने आए हैं, जिनमें सोशल मीडिया चैनलों, स्थानीय परिचितों और एजेंटों के माध्यम से उच्च वेतन वाली नौकरियों के झूठे वादे का लालच देकर युवाओं को रूस ले जाया गया था. अधिकारियों ने कहा कि पीड़ितों की पहचान करने के प्रयास जारी हैं. इस मामले में CBI ने दिल्ली, तिरुवनंतपुरम, मुंबई, अंबाला, चंडीगढ़, मदुरै और चेन्नई में 13 स्थानों पर छापे मारे हैं.

सीबीआई के एक प्रवक्ता ने एक बयान में कहा कि तस्करी किए गए भारतीय नागरिकों को युद्ध से संबंधित कामों में प्रशिक्षित किया गया और उनकी इच्छा के विरुद्ध रूस-यूक्रेन युद्ध क्षेत्र में अग्रिम मोर्चों पर तैनात किया गया, जिससे उनकी जान खतरे में पड़ गई. संघीय एजेंसी ने कुछ वीजा कंसल्टेंसी कंपनियों और एजेंटों के खिलाफ FIR दर्ज की.

सीबीआई के प्रवक्ता ने कहा, ‘इन एजेंट का मानव तस्करी नेटवर्क देश भर के कई राज्यों में फैला हुआ है और वे संगठित तरीके से काम कर रहे हैं.’ सीबीआई ने दिल्ली में ‘24×7 आरएएस ओवरसीज फाउंडेशन’ व इसके निदेशक सुयश मुकुट, मुंबई में ‘ओ एस डी ब्रॉस ट्रैवल्स एंड वीजा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ व इसके निदेशक राकेश पांडे, चंडीगढ़ में ‘एडवेंचर वीजा सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड’ व इसके निदेशक मंजीत सिंह और दुबई में स्थित ‘बाबा व्लॉग्स ओवरसीज रिक्रूटमेंट सॉल्यूशंस प्राइवेट लिमिटेड’ और इसके निदेशक फैसल अब्दुल मुतालिब खान उर्फ बाबा के खिलाफ मामला दर्ज किया है.


लेटेस्ट ब्रेकिंग न्यूज, वायरल ट्रेंड और सोशल मीडिया की दुनिया से जुड़ी सभी खबरें. आपको ट्विटर, इंस्टाग्राम, इंटरनेट और यूट्यूब पर वायरल होने वाले हर कंटेंट की सीधी जानकारी उपलब्ध करायी जाएगी. ऊपर दिखाया गया पोस्ट अनएडिटेड कंटेंट है, जिसे सीधे सोशल मीडिया यूजर्स के अकाउंट से लिया गया है. Cgtop36 स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है. सोशल मीडिया पोस्ट Cgtop36 के विचारों और भावनाओं का प्रतिनिधित्व नहीं करता है, हम इस पोस्ट में मौजूद किसी भी कंटेंट के लिए कोई जिम्मेदारी या दायित्व स्वीकार नहीं करते हैं.

Related Articles

Back to top button