छत्तीसगढ़
Gaggeret में सैनिकों को सम्मान देने के लिए बैंक ने पेश की अनूठी मिसाल
Gaggeret. गगरेट। भारतीय स्टेट बैंक अपने ग्राहकों के साथ सिर्फ व्यापारिक संबंध ही स्थापित नहीं करता बल्कि ऐसे अटूट संबंध स्थापित करता है कि शायद इस दौर में अपने भी इन संबंधों को न निभा पाएं। ऐसा ही एक किस्सा गगरेट में एसबीआई की दौलतपुर चौक रोड शाखा में देखने को मिला। यहां एक सेवानिवृत सेना अधिकारी अपने पेंशन अकाउंट के केवाईसी सत्यापित करने आए तो बैंक अधिकारियों को पता चला कि आज उनका जन्मदिन है। फिर क्या था। बैंक कर्मियों ने मिलकर सेवानिवृत सेना अधिकारी का बैंक में ही
जन्मदिन मना डाला।
इसे देखकर पूर्व सैन्य अधिकारी भी भाव-भिवोर हो उठे और बैंक की भूरि-भूरि प्रसंसा किए बिना न रह सके। बड़ोह गांव के पूर्व वायुसेना अधिकारी अस्सी वर्षीय जगदेव सिंह जसवाल यहां एसबीआई की बैंक शाखा में अपने पेंशन अकाउंट के केवाईसी सत्यापित करवाने आए थे। इसके लिए उन्होंने बैंक अधिकारी को अपना आधार कार्ड व पैन कार्ड दिखाया। जिस पर देखते ही पता चला कि आज उनका जन्मदिन है। इस अवसर पर बैंक के शाखा प्रबंधक पवनेंद्र शुक्ला, उपप्रबंधक अंजन केशव, क्षेत्र अधिकारी अंकुर कपाटिया, रोकड़ अधिकारी सुनील कुमार, सौरव ठाकुर, शमशेर थापर, राजन , रोहित व अमित भी उपस्थित रहे।