Asha Kiran Shelter Home Delhi: दिल्ली के आशा किरण शेल्टर होम में 20 दिनों में 13 बच्चों की मौत? मामले की जांच में जुटे अधिकारी – INH24
Asha Kiran Shelter Home Delhi: दिल्ली सरकार के आशा किरण शेल्टर होम में 20 दिनों में 13 बच्चों की मौत होने का मामला सामने आया है. नवभारत टाइम्स में छपी एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 20 जुलाई तक आशा किरण होम में 27 मेंटली रिटायर बच्चों की रहस्यमयी हालात में मौत हो चुकी है. मरने वालों 12 से 20 तक की उम्र के बच्चे शामिल हैं. इनमें से 13 की डेथ के ग्राफ का पता चलने पर एसडीएम की तरफ से रिपोर्ट तलब की गई है. रिपोर्ट में सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि बच्चों को अज्ञात कारणों से तबियत खराब होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई.
रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया कि 17 जुलाई, 19 जुलाई और 20 जुलाई को मेंटली रिटायर बच्चे बेसुध हालत में अस्पताल लाए गए थे. जिन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि कहीं मौत के असली कारणों को छिपाने की कोशिश तो नहीं हो रही.
ये भी पढें: Delhi Bomb Threat: दिल्ली के समरफील्ड स्कूल को मिली बम की धमकी, जांच में जुटी एजेंसियां- VIDEO
इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि आशा किरण होम में पिछले महीने 13 मौतों की बात सही है. इसकी जांच के लिए फैक्ट फाइंडिंग टीम का गठन किया गया है. हमें रिपोर्ट के आने का इंतजार करना चाहिए. इसके बाद ही सब साफ हो पाएगा. उम्मीद है कि दो तीन दिन में रिपोर्ट मिल जाएगी. एक महीने में 13 मौतों का शुरुआती कारण पानी की खराबी माना जा रहा है. इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड को भी लेटर लिखा गया है. इसमें पानी के सैंपल की जांच की मांग की गई है. इसके अलावा वॉटर प्यूरीफायर को रिप्लेस कराने को कहा गया है. हालांकि, यह पहली बार नहीं है कि आशा किरण होम का नाम विवादों में आया है. इससे पहले भी रहस्यमयी हालात में मौतों के कारण यह चर्चा में आ चुका है. बता दें. आशा किरण में मानसिक रूप से कमजोर बच्चों की देखभाल की जाती है.