पान मसाला के विज्ञापन का बॉयकॉट कर रहे एक्टर, एक और ने ऑफर ठुकराया |
#Social

पान मसाला के विज्ञापन का बॉयकॉट कर रहे एक्टर, एक और ने ऑफर ठुकराया



Pan Masala पान मसाला एड एंडोर्स करने को लेकर सेलेब्स के बीच अक्सर ही चर्चा होती नजर आई है. अजय देवगन, ऋतिक रोशन, टाइगर श्रॉफ, शाहरुख खान, आज भी फ्लेवर्ड इलायची के एक एड में नजर आते हैं. अक्षय कुमार भी दिखते थे, लेकिन अब उन्होंने पान मसाले विज्ञापन से किनारा कर लिया है. हाल ही में ऋतिक रोशन को इस तरह के एंडोर्समेंट का हिस्सा बने देख, लोग भड़कते दिखे थे. अब खबर आ रही है कि आर माधवन को पान मसाला ब्रैंड ने अप्रोच किया है.

R Madhavan पर आर माधवन ने इसे एंडोर्स करने से इनकार कर दिया है. वो एड को रिजेक्ट कर चुके हैं. माधवन को मोटी रकम भी इसके लिए ऑफर हुई थी, लेकिन उन्होंने मना कर दिया है. वो खुद को किसी भी तरह के पान मसाला से जुड़ा नहीं देखते हैं. माधवन, अपनी ऑडिय्स के प्रति जिम्मेदारी समझते हैं. ऐसे में वो ऐसी किसी भी चीज के साथ नहीं जुड़ना चाहते जो उनकी ऑडियन्स को नुकसान पहुंचाए.

सूत्र के मुताबिक, पान मसाला कंपनी इस कोशिश में जुटी थी कि वो अपने ब्रैंड को और लोगों तक पहुंचा सके. ऐसे में वो एक बड़ा चेहरा देख रही थी. आर माधवन को कंपनी ने एंडोर्समेंट के लिए मोटी रकम भी ऑफर की, लेकिन एक्टर ने साफ इनकार कर दिया. हालांकि, कंपनी अब फिर से एक बड़े चेहरे की खोज में है जो उनके लिए ये विज्ञापन कर सके.

हाल ही में जॉन अब्राहम ने पान मसाला एड करने वाले सेलेब्स की क्लास लगाई. उन्होंने कहा- मैं अपने सभी को-स्टार्स और दोस्तों की इज्जत करता हूं. उनके करीब हूं. पर मैं कभी पान मसाला एड करने के लिए उन्हें शाबाशी नहीं दूंगा. मैं कभी भी किसी की जिंदगी के साथ खेलना नहीं चाहूंगा. वर्कफ्रंट की बात करें तो आर माधवन के लिए साल 2024 काफी अच्छा रहा. अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ में ये नजर आए थे. इनके किरदार को काफी पसंद भी किया गया. आर माधवन के पास कई फिल्में हैं जो पाइपलाइन में हैं. इसमें ‘दे दे प्यार दे 2’, ‘धुरंधर’ और Shankaran है. तमिल सिनेमा में फिल्म Adhirshtasaali और ‘टेस्ट’ है, जिसपर वो काम कर रहे हैं. अभी माधवन, लंदन में हैं और ‘ब्रिज’ की शूटिंग कर रहे हैं.

Related Articles

Back to top button