गरियाबंद – ट्रैक्टर ड्राइवर के एक्सीडेंट के बाद महिलाओं ने पीडीएस चावल से भरे ट्रक को बनाया बंधक, ड्राइवर की हालत गंभीर
गिरिश गुप्ता गरियाबंद:- घटना मैनपुर ब्लॉक स्थित घुमरापदर पंचायत का बताया जा रहा है , जहां ग्रामीण महिलाओं ने पीडीएस चावल से भरी ट्रक को बंधक बना लिया है ।
रास्ते में बंद पड़ा पीडीएस चावल से भरे ट्रक को मदद करने के लिए ग्रामीणों के द्वारा आया हुआ ट्रैक्टर के ड्राइवर को ही ट्रक ड्राइवर ने एक्सीडेंट कर दिया ड्राइवर की गंभीर हालत को देखते हुए गांव की महिलाओं ने सख्त रूख अपनाते हुए गाड़ी को रोक लिया है और उसकी रिहाई के लिए शर्त रखी है । महिलाओं का कहना है कि जब तक घायल ड्राइवर का सही इलाज नहीं कराया जाता तब तक गाड़ी को गांव से बाहर नहीं जाने देंगे ।
यह घटना स्थानीय प्रशासन के लिए चुनौती बन गई है क्योंकि पीडीएस चावल गाड़ी सरकार द्वारा वितरण के लिए भेजी गई थी और इसे रोक जाने से ग्रामीण को जरूरी राशन नहीं मिल पा रहा है । ग्राम वासियों के द्वारा ड्राइवर के खिलाफ थाना में रिपोर्ट दर्ज करा दीया गया है और सरकार की तरफ से तहसीलदार देवभोग जितेश देवांगन ग्रामीणों को समझाइस देने के बाद भी कोई नतीजा नहीं निकला ।
सरकार की तरफ से भेजा गया रायपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में मरीज का इलाज ढंग से नहीं हो रहा है , जब तक मरीज का हालत सही नहीं होता तब तक गाड़ी को नहीं छोड़ने की जीद पर ग्रामीण अडे हुए हैं