Accident: मालगाड़ी और रेल इंजन का आमने-सामने टक्कर, हुई बेपटरी |
#Social

Accident: मालगाड़ी और रेल इंजन का आमने-सामने टक्कर, हुई बेपटरी



Raebareli रायबरेली: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एनटीपीसी संयंत्र के अंदर सोमवार रात कोयला उतारकर वापस जा रही मालगाड़ी एक रेल इंजन से टकरा गयी। एनटीपीसी परियोजना के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।एनटीपीसी परियोजना की जनसंपर्क अधिकारी कोमल शर्मा ने मंगलवार को बताया कि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है तथा रेलवे ट्रैक की मरम्मत कराई जा रही है।
अधिकारियों ने बताया कि एनटीपीसी संयंत्र क्षेत्र में स्थित कोयला संयंत्र में सोमवार को कोयले की रैक आई थी और देर

रात रैक खाली होने के बाद जब मालगाड़ी लौट रही थी, तब कुछ ही दूर जाने के बाद उसकी एक इंजन से टक्कर हो गई।उन्होंने बताया कि फलस्वरूप Engine Track से नीचे उतर गया और यह जानकारी मिलने पर एनटीपीसी के अधिकारी और सीआईएसएफ के जवान मौके पर पहुंच गए। मंगलवार को एनटीपीसी की ओर से ट्रैक को दुरुस्त कर इंजन को पटरी पर लाने का काम तेजी से शुरू हो गया ।

Related Articles

Back to top button