#Social
CG में ट्रेन से कटकर युवक ने की ख़ुदकुशी करने की कोशिश
Balod. बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले में रेलवे क्रॉसिंग के पास एक युवक ने ट्रेन से कटकर आत्महत्या करने की कोशिश की। लेकिन दुर्ग-दल्ली राजहरा रेलवे ट्रैक पर युवक की आत्महत्या की कोशिश नाकाम रही। समय रहते रेलवे विभाग के कर्मचारियों ने युवक को बचा लिया। बताया जा रहा है कि युवक दो दिन पहले ही चोरी के मामले में जेल से छूट कर बाहर आया था। युवक ने आत्महत्या की कोशिश क्यों कि इस बात का अब तक खुलासा नहीं हो पाया है। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
पैसेंजर ट्रेन को आते देख युवक लक्ष्मी नारायण गंधर्व पटरी पर सो गया था। युवक को देखकर लोको पायलट ने ट्रेन की रफ्तार धीमी की और समय रहते उसे युवक को रेलवे कर्मियों ने बचा लिया। इस तरह पायलट की सूझबूझ से युवक की जान बच गई। ट्रेन को आते देख युवक पटरी पर जाकर लेट गया। वह खुद को खत्म कर देना चाहता था। रेलवे कर्मियों और स्थानीय लोगों ने उसकी जान बचाई। उसके बाद उस जगह पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। युवक के हाथ और सिर में गंभीर चोट आई है। घायल युवक को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मामले की जांच भी शुरू कर दी गई है। आखिर युवक ने ऐसा कदम क्यों उठाया, इसके लिए पूछताछ की जाएगी।