छत्तीसगढ़
शराब दुकान में लगी भीषण आग, शॉर्ट सर्किट के चलते हुआ हादसा, लाखों के नुकसान की आशंका… – INH24
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले में स्थित एक शराब दुकान में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग विकराल रूप ले लिया और पूरे दुकान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही आसपास के इलाके में हड़कंप मचा गया। जिसके बाद लोगों ने फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी।
जानकारी के अनुसार, घटना बदरवास थाना क्षेत्र का है। दरअसल यहां एक शराब दुकान में आग लगी है। स्थानीय लोगों ने बताया कि आग शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है। जिसके बाद फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम की मदद से आग पर काबू पाया गया। बताया जा रहा है कि आग लगने से लाखों के नुकसान होने का आशंका है।