Heart Attack (Photo: Pixabay)
भोपाल, मध्य प्रदेश: भोपाल में एक शराब की दूकान पर तीन दोस्त आएं और इसी दौरान इनमें से एक दोस्त की हार्ट अटैक से मौत हो जाती है. इस दौरान उसके दोस्त उसको बचाने की बजाएं उसको वही छोड़कर बाइक पर भाग खड़े हो गए. ये पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. इस घटना में युवकों की लापरवाही साफ़ दिखाई दे रही है.
इस घटना के बाद पुलिस ने मृतक दोस्तों के खिलाफ गैर -इरादतन की हत्या का मामला दर्ज कर लिया.जानकारी के मुताबिक़ सभी लोग शराब पी रहे थे, इसी दौरान एक युवक के सीने में दर्द उठने लगा तो उसके दोस्त उसे हॉस्पिटल ले जाने की बजाएं उसको शराब की दूकान के बाहर ऐसी ही हालत में छोड़कर भाग खड़े हुए है. कुछ देर के बाद उसकी मौत हो गई.
भोपाल में युवक की हार्ट अटैक से मौत
भोपाल – शराब की दुकान पर दोस्तों के साथ शराब पीने पहुंचे युवक की हार्ट अटैक से मौत, दोस्त छोड़कर भागे, CCTV फुटेज आया सामने, गैर-इरादतन हत्या का केस दर्ज #Bhopal #HeartAttack @CP_Bhopal @MPPoliceDeptt #MPNews #PeoplesUpdate pic.twitter.com/rl5PF4k6yn
— Peoples Samachar (@psamachar1) November 24, 2024
जानकारी के मुताबिक़ निशातपुरा थाना पुलिस के मुताबिक़ करीम बक्श कॉलोनी का रहनेवाला शानू खान प्राइवेट काम करता है. 18 तारीख को उसके दोस्त उसे शराब पिलाने के लिए गौतम नगर की एक दूकान में ले गए. इसी दौरान शानू के सीने में दर्द होने लगा. इस दौरान उसके बेरहम दोस्त उसको छोड़कर बाइक पर भाग गए. पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो दोस्तों पर मामला दर्ज किया है.

