Indian Army Recruitment 2024: भारतीय सेना के पूर्वी कमान ने बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (BTR) के युवाओं के लिए भर्ती रैली आयोजित की है. यह रैली 22 से 26 नवंबर 2024 तक चलेगी. यह भर्ती रैली प्रादेशिक सेना में युवाओं को राष्ट्र की सेवा का सुनहरा मौका प्रदान करती है. यह पहल न केवल बीटीआर के युवाओं को सशक्त बनाने का काम करती है, बल्कि भारतीय सेना और क्षेत्र के लोगों के बीच संबंधों को भी मजबूत करती है. सेना की इस पहल से युवाओं को देश की सेवा का गौरवपूर्ण अवसर मिलेगा. भारतीय सेना ने सभी योग्य युवाओं को इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है. ताकी वे राष्ट्र निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं और अपने भविष्य को सशक्त करें.
भारतीय सेना भर्ती 2024 के लिए नोटिफिकेशन जारी
बोडोलैंड प्रादेशिक क्षेत्र (BTR) के युवाओं के लिए सुनहरा मौका
#IndianArmy #EasternCommand#YouthEmpowerment #NationBuilding#NationFirst#HarKaamDeshKeNaam
The Territorial Army, under the aegis of #EasternCommand is conducting recruitment rally for the youth of Bodoland Territorial Region (BTR) from 22-26 Nov 2024. The people of BTR… pic.twitter.com/zCBTpmXMZY
— EasternCommand_IA (@easterncomd) November 16, 2024
(

