महासमुंद। CG NEWS: जिले में मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ महासमुंद पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) ने निर्णायक कार्रवाई करते हुए तस्करी नेटवर्क की कमर तोड़ दी है। एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन के तहत सप्लाई चैन के हर स्तर पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने पिछले 48 घंटे में 5 अलग-अलग प्रकरणों में 90.920 किलोग्राम अवैध गांजा जब्त किया है, जिसकी अनुमानित कीमत 45 लाख 46 हजार रुपये बताई जा रही है।


पुलिस के अनुसार जनवरी माह में अब तक 2067.716 किलोग्राम गांजा एवं 146 नग अवैध कफ सिरप जब्त किए गए हैं, जिनकी कुल बाजार कीमत 10 करोड़ 31 लाख 24 हजार 108 रुपये है। इस दौरान 52 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं एंड टू एंड इन्वेस्टिगेशन के तहत 08 प्रकरणों में 27 आरोपियों को जेल भेजा गया, जबकि एक विधि से संघर्षरत बालक के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की गई है।
48 घंटे में दर्ज 5 प्रकरणों का संक्षिप्त विवरण
प्रकरण-01 | थाना सिंघोड़ा
फुलबनी (ओडिशा) से राजस्थान के राझालवाड़ा की ओर ले जाए जा रहे 38 किलो गांजा को पुलिस ने जब्त किया। इस कार्रवाई में होंडा जैज़ और अर्टिगा कार सहित करीब 12 लाख रुपये के वाहन जब्त किए गए। 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
प्रकरण-02 | थाना बसना
ब्रम्हपुर (गंजाम, ओडिशा) से रायपुर ले जाए जा रहे 30 किलो 920 ग्राम गांजा को क्वांटो कार से जब्त किया गया। मामले में दो अंतरराज्यीय तस्कर गिरफ्तार किए गए हैं।
प्रकरण-03 | थाना बलौदा
फूलबानी (ओडिशा) से बिलासपुर के मल्हार क्षेत्र की ओर स्कूटी से ले जाए जा रहे 3 किलो गांजा को पकड़ा गया। इस प्रकरण में दो युवक गिरफ्तार किए गए हैं।
प्रकरण-04 | थाना पिथौरा
सोनपुर (ओडिशा) से मध्यप्रदेश के अगर मालवा ले जाए जा रहे 10 किलो गांजा को मोटरसाइकिल से जब्त किया गया। दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
प्रकरण-05 | थाना बलौदा
बैतालभाटा–लखमारा (ओडिशा) से कोरबा ले जाए जा रहे 9 किलो गांजा को मोटरसाइकिल से परिवहन करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।
सप्लाई चैन पर सीधा प्रहार, उड़नदस्ते अलर्ट मोड में
पुलिस अधिकारियों के अनुसार यह समस्त कार्रवाई एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स और जिला महासमुंद पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से की गई है। राज्य स्तरीय और जिला स्तर पर गठित टीमों को अलर्ट मोड में रखते हुए अवैध मादक पदार्थों के परिवहन, संग्रहण और वितरण पर लगातार नजर रखी जा रही है।
महासमुंद पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा, चाहे वह सप्लायर हो, परिवहनकर्ता हो या नेटवर्क का संचालक। आने वाले दिनों में तस्करी नेटवर्क पर और सख्त कार्रवाई की जाएगी।


