बेटे पार्थ और जय पवार ने पिताजी को मुखाग्नि दी, जबकि लोग लगातार “दादा अमर रहें” के नारे लगा रहे थे।
Ajit Pawar Death : पुणे। महाराष्ट्र के बारामती में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) के दिग्गज नेता और छह बार के डिप्टी मुख्यमंत्री रहे अजित पवार का गुरुवार को अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ संपन्न हुआ। हादसे के दर्द और आंसुओं के बीच विद्या प्रतिष्ठान में हजारों लोगों ने उन्हें अंतिम विदाई दी। उनके बेटे पार्थ और जय पवार ने पिताजी को मुखाग्नि दी, जबकि लोग लगातार “दादा अमर रहें” के नारे लगा रहे थे।
अजित पवार का निधन बुधवार को हुआ था, जब बारामती हवाई अड्डे के पास उनका चार्टर्ड विमान ‘लियरजेट’ रनवे से लगभग 200 मीटर की दूरी पर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में कुल पांच लोगों की मौत हुई, जिनमें पायलट और सह-पायलट सहित निजी सुरक्षा अधिकारी और विमान परिचारिका शामिल हैं। पवार मुंबई से जिला परिषद चुनाव प्रचार के लिए बारामती जा रहे थे।
अंतिम संस्कार में केंद्रीय और राज्य के कई बड़े नेता मौजूद रहे, जिनमें गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे, मनसे चीफ राज ठाकरे और शिवसेना यूबीटी चीफ उद्धव ठाकरे शामिल थे।

