कोपरा। गणतंत्र दिवस के पावन अवसर पर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (PHC) कोपरा में पुरस्कार वितरण एवं सम्मान समारोह का आयोजन गरिमामय वातावरण में किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ. स्नेहलता हुमने रहीं, जिन्होंने उपस्थित रहकर स्वास्थ्य कर्मियों का उत्साहवर्धन किया।
इस अवसर पर राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक (NQAS) प्रतियोगिता में लगातार दूसरी बार उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विजेता बनने पर PHC कोपरा के समस्त स्वास्थ्य कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। यह उपलब्धि स्वास्थ्य केंद्र की गुणवत्तापूर्ण सेवाओं, टीमवर्क और निरंतर प्रयासों का परिणाम बताई गई।

सम्मानित स्वास्थ्य कर्मियों में आरएमए आर.एस. चंद्रा, एनएमए दौवा राम चक्रधारी, नेत्र सहायक अधिकारी योगानंद चक्रधारी, सेक्टर सुपरवाइजर रमेश कुमार साहू व तेजन साहू, स्टाफ नर्स द्विज राम वर्मा, काजल साहू, अनीता साहू, फार्मासिस्ट सुषमा बिसेन, ड्रेसर उत्तम घोघरे, सहायक ग्रेड-03 शोभना पटेल, लक्ष्मण साहनी, माहेश्वरी नंदे, गिरीश साहू, भारत भूषण वर्मा, उमेश साहू, विक्रम सिन्हा, भावेश साहू, राहुल दिवाकर, सुरेश घोघरे सहित अन्य स्टाफ शामिल रहे।
अपने संबोधन में डॉ. स्नेहलता हुमने ने अस्पताल परिसर की स्वच्छता, हरियाली और सौंदर्य की सराहना करते हुए कहा कि सकारात्मक वातावरण मरीजों के मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है और समर्पित उपचार से वे शीघ्र स्वस्थ होते हैं। उन्होंने कहा कि यह सफलता पूरे स्टाफ की कड़ी मेहनत और प्रतिबद्धता का परिणाम है।


