Janjgir-Champa. जांजगीर-चांपा। जिले के बम्हीनडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत मुसलमान मोहल्ला में लकड़ी काटने को लेकर हुए मामूली विवाद ने खूनी रूप ले लिया। सगे भाई ने ही बड़े भाई पर चाकू से हमला कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए आरोपी को चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया और न्यायालय के आदेश पर उसे जेल भेज दिया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार दोपहर करीब तीन बजे मुसलमान मोहल्ला निवासी साहिल खान और उसके बड़े भाई सफर खान के बीच घर के पास रखी लकड़ी काटने को लेकर विवाद हो गया। शुरू में कहासुनी तक सीमित यह विवाद देखते ही देखते उग्र हो गया। गुस्से में आकर साहिल खान ने अपने पास रखे धारदार चाकू से बड़े भाई सफर खान पर जानलेवा हमला कर दिया।
आरोपी ने सफर खान के सीने पर ताबड़तोड़ चाकू से वार किए, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन तत्काल उसे उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से इलाके में सनसनी फैल गई और परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया। घटना की सूचना मिलते ही बम्हीनडीह पुलिस मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर जांच शुरू की। घटनास्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए गए तथा मृतक के परिजनों के बयान दर्ज किए गए। जांच के दौरान स्पष्ट हुआ कि हत्या लकड़ी काटने को लेकर हुए आपसी विवाद के कारण की गई है। इसके आधार पर पुलिस ने आरोपी साहिल खान के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) के तहत हत्या का अपराध पंजीबद्ध किया।
वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पाण्डे ने आरोपी की तत्काल गिरफ्तारी के निर्देश दिए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस यदुमणि सिदार के मार्गदर्शन में विशेष टीम गठित कर आरोपी की तलाश शुरू की गई। पुलिस टीम लगातार आरोपी के संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी साहिल खान मुसलमान मोहल्ला क्षेत्र में ही छिपा हुआ है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने घेराबंदी कर सोमवार को आरोपी को पकड़ लिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने हत्या की वारदात को अंजाम देना स्वीकार कर लिया। उसकी निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू भी बरामद कर लिया गया है।
पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्रवाई पूरी करते हुए आरोपी को न्यायालय में प्रस्तुत किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामूली घरेलू विवाद में गुस्से में उठाया गया यह कदम एक परिवार के लिए अपूरणीय क्षति बन गया। इस सफल कार्रवाई में थाना प्रभारी सहित पुलिस टीम के कई अधिकारियों और जवानों का योगदान रहा। टीम में एसआई के.पी. सिंह, एएसआई जयनंदन मार्बल, प्रधान आरक्षक सुनील सिंह, मिलन राठौर, राकेश चतुर्थी, आरक्षक शैलेन्द्र राठौर, सचेंद्र साहू, दिलीप माथुर, उमेश कश्यप, जयराम बिंझवार, अमीर पैकरा, भूपेंद्र गोस्वामी एवं शिवभोला कश्यप शामिल रहे।

