बस्तर। CG NEWS: सर्व आदिवासी समाज के पूर्व जिला अध्यक्ष और कांग्रेस नेता जीवन ठाकुर के बेटे नीरज ठाकुर की भी मौत हो गई है। 12 अक्टूबर को एक मामले में पिता-पुत्र दोनों जेल गए थे। 4 दिसंबर को रायपुर जेल शिफ्ट किए जाने के बाद जीवन ठाकुर की अस्पताल में मौत हो गई थी।
पिता की मौत के बाद आदिवासी समाज में भारी आक्रोश देखने को मिला था और विरोध स्वरूप बस्तर संभाग बंद किया गया था। वहीं, पिता की मौत के करीब एक सप्ताह बाद जेल से रिहा हुए नीरज ठाकुर ने भी अब दम तोड़ दिया, जिससे पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल है।


