दुर्ग,जामुल। Fake Baba: जामुल थाना क्षेत्र में उस वक्त सनसनी फैल गई जब बाबा के भेष में घूम रहे एक व्यक्ति की पोल बजरंग दल की पूछताछ में खुल गई, जहां उसने अपना धर्म मुस्लिम बताते हुए अपना नाम हवलदार और पिता का नाम मुस्तफा बताया, जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तत्काल उसे जामुल थाना पुलिस के हवाले कर दिया;


प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आरोपी लंबे समय से साधु-संत का भेष धारण कर आम लोगों को गुमराह कर रहा था और उसकी गतिविधियों को लेकर स्थानीय लोगों में पहले से ही संदेह था, पूछताछ के दौरान पहचान उजागर होने के बाद यह मामला केवल एक व्यक्ति तक सीमित न होकर एक संगठित गिरोह से जुड़ा होने की आशंका में बदल गया है;
पुलिस सूत्रों का कहना है कि इस पूरे मामले में एक ग्रुप के और लोगों की संलिप्तता की संभावना है, जो अलग-अलग इलाकों में इसी तरह बाबा बनकर सक्रिय हो सकते हैं, इसी कड़ी में पुलिस की टीमें आरोपी के अन्य साथियों की तलाश में रवाना हो गई हैं और उसके संपर्कों, मोबाइल डेटा, आने-जाने की लोकेशन व पिछले गतिविधियों की बारीकी से जांच की जा रही है;
पुलिस यह भी पता लगाने में जुटी है कि आरोपी का उद्देश्य सिर्फ भेष बदलकर रहना था या इसके पीछे ठगी, अवैध चंदा वसूली या किसी और आपराधिक साजिश का ताना-बाना बुना गया था, वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल है और लोग पुलिस से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं; फिलहाल आरोपी पुलिस हिरासत में है और जामुल थाना पुलिस पूरे मामले की हर एंगल से जांच कर रही है, जांच पूरी होने के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि यह ढोंग अकेले किया जा रहा था या इसके पीछे कोई बड़ा नेटवर्क सक्रिय है।


