कोरबा: छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के करतला थाना क्षेत्र के ग्राम गनियारी में उस समय सनसनी फैल गई, जब पड़ोसी की पत्नी से बातचीत और हंसी-मजाक करने की कीमत पड़ोसी को अपनी जान देकर चुकानी पड़ी। गुस्से से पागल आरोपी ने कुल्हाड़ी उठाई और पड़ोसी पर ऐसा हमला किया कि मौके पर ही उसकी जिंदगी छिन गई। यह खौफनाक वारदात 5 जनवरी की है, जो गांव वालों के रोंगटे खड़े कर देने वाली है।
नंदकुमार ने तड़प-तड़पकर तोड़ा दम

पुलिस के मुताबिक, मृतक नंदकुमार पटेल गांव का ही रहने वाला था और आरोपी जयशंकर का करीबी पड़ोसी। नंदकुमार का जयशंकर के घर बार-बार आना-जाना था। वह जयशंकर की पत्नी से खुलकर बातें करता, हंसता-मजाक करता। यही छोटी-सी बात जयशंकर के लिए जलन का सबब बन गई। लंबे समय से सुलग रहा यह गुस्सा आखिरकार भयानक रूप ले लिया। विवाद बढ़ा तो जयशंकर ने नंदकुमार को बहाने से अपने घर के पास बाड़ी में ले गया। वहां अचानक कुल्हाड़ी निकाली और सिर व चेहरे पर दर्जनों वार कर दिए। खून से लथपथ नंदकुमार ने तड़प-तड़पकर दम तोड़ दिया।
अगली सुबह जब ग्रामीणों की नजर जयशंकर के आंगन में पड़े रक्तरंजित शव पर पड़ी, तो चारों तरफ चीखें गूंज उठीं। खून से सना पूरा आंगन देखकर गांव वाले सहम गए। सूचना मिलते ही करतला पुलिस मौके पर पहुंची। हत्या की गंभीरता को देखते हुए फोरेंसिक टीम के साथ डॉग स्क्वायड को भी तुरंत बुलाया गया।
यहां कहानी में आया असली ट्विस्ट! डॉग स्क्वायड का बहादुर श्वान ‘बाघा’ ने शव से गंध सूंघी और सीधे दौड़ता हुआ आरोपी जयशंकर के घर जा पहुंचा। ‘बाघा’ की इस हरकत ने पुलिस के संदेह को पक्का कर दिया। जयशंकर को हिरासत में लिया गया और सख्त पूछताछ शुरू हुई। थोड़ी ही देर में आरोपी ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
कोरबा एसपी सिद्धार्थ तिवारी ने बताया, आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। लंबे समय से चल रहा विवाद इस खूनी खेल का कारण बना। जांच जारी है।
गांव में अब भी दहशत का माहौल है। ग्रामीण बताते हैं कि दोनों के बीच पहले भी झगड़े होते थे, लेकिन किसी ने सोचा भी नहीं था कि मामला इतना भयावह हो जाएगा। पुलिस पूरे मामले की गहराई से जांच कर रही है।
CG Crime : दिन में सब्जी बेचकर करते थे सूने मकानों की रैकी, रात में चोरी, चार आरोपी गिरफ्तार


