रायपुर। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी), रायपुर आंचलिक कार्यालय ने भारतमाला योजना के तहत रायपुर-विशाखापत्तनम राजमार्ग परियोजना में भूमि अधिग्रहण के दौरान प्राप्त अवैध मुआवजे के मामले में बड़ी कार्रवाई की है।

ईडी ने 29 दिसंबर 2025 को पीएमएलए-2002 के तहत छत्तीसगढ़ के रायपुर और महासमुंद जिले में कुल 10 परिसरों पर तलाशी अभियान चलाया। यह कार्रवाई हरमीत सिंह खानुजा सहित अन्य संबंधित व्यक्तियों के आवासीय एवं कार्यालय परिसरों में की गई।
तलाशी के दौरान 40 लाख रुपये नकद, कई डिजिटल उपकरण और विभिन्न आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद कर जब्त किए गए।
ईडी के अनुसार जब्त सामग्री के आधार पर अवैध मुआवजा वितरण और धन शोधन से जुड़े पहलुओं की गहन जांच जारी है।



