रायपुर। CG NEWS: छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में वर्ष 2025 की कानून-व्यवस्था और अपराध नियंत्रण की स्थिति पर रायपुर पुलिस ने विस्तृत आंकड़े जारी किए, जिन्हें प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसएसपी डॉ. लाल उमेद सिंह ने प्रस्तुत किया।
आंकड़ों के मुताबिक 2025 में कुल 15,885 एफआईआर दर्ज हुईं, जो 2024 की 17,703 के मुकाबले कम हैं, यानी कुल अपराधों में गिरावट आई है। हालांकि हत्या के 90 मामले दर्ज हुए, जिनमें 85 का खुलासा कर 167 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, वहीं हत्या के प्रयास के 97 मामलों में 213 गिरफ्तारियां हुईं—औसतन हर 4 दिन में एक हत्या जैसी स्थिति चिंता बढ़ाती है।

डकैती के 7, लूट के 71 और चोरी के 1,442 मामले सामने आए, जिनमें पिछले साल की तुलना में कमी दिखी; नकबजनी भी 526 से घटकर 473 रही। नशे के खिलाफ कार्रवाई में एनडीपीएस के 271 प्रकरणों में 445 आरोपी पकड़े गए और करीब 2.78 करोड़ का मादक पदार्थ व सामग्री जब्त हुई।
साइबर ठगी की 8,680 शिकायतों पर कार्रवाई कर 11 करोड़ से ज्यादा रकम होल्ड कराई गई और 90 लाख से अधिक पीड़ितों को वापस दिलाई गई; सोशल मीडिया पर हथियारों के प्रदर्शन से जुड़े 95+ पोस्ट हटवाए गए। सड़क दुर्घटनाएं संख्या में थोड़ी घटीं, लेकिन मौतें 594 से बढ़कर 618 हो गईं, यानी करीब 4% वृद्धि।
ट्रैफिक नियम उल्लंघन पर 1,44,050 चालान काटकर 14.32 करोड़ का जुर्माना वसूला गया; ड्रिंक-एंड-ड्राइव के 1,537 मामले दर्ज हुए। आर्म्स एक्ट में 561 मामलों में 566 आरोपी, सट्टा में 73 मामलों में 88 आरोपी और आबकारी एक्ट में 4,577 मामलों में 4,650 आरोपियों पर कार्रवाई की गई।
एसएसपी ने कहा कि अपराधियों पर सख्ती, नागरिकों की सुरक्षा और नशा-साइबर अपराध-सड़क हादसों पर रोक के लिए अभियान और तेज किए जाएंगे।


