जांजगीर-चांपा। CRIME NEWS: अकलतरा थाना क्षेत्र में नेशनल हाईवे पर हुई लूट की वारदात का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। जांजगीर पुलिस ने इस मामले में 03 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपी पहचान छुपाने के लिए घटना के दौरान वाहन के नंबर प्लेट पर कीचड़ लगाए हुए थे और चेहरे पर नकाब पहने हुए थे।
पुलिस के अनुसार, आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक स्कॉर्पियो वाहन क्रमांक CG12BF8880, एक नग चाकू, एक लोहे का रॉड और 10 हजार रुपये नगद बरामद किए गए हैं।

प्रार्थी रतन नायक, पिता लक्ष्मण नायक, उम्र 29 वर्ष, निवासी झोपड़िया थाना बिगोर जिला भुलवाड़ा राजस्थान, ट्रक चालक हैं। वे 14 अक्टूबर 2025 को चांपा स्थित प्रकाश इंडस्ट्रीज से माल भरकर अपने ट्रक RJ06GD1505 से हेल्पर के साथ अहमदाबाद के लिए रवाना हुए थे।
15 अक्टूबर की रात करीब 12 से 12:30 बजे अकलतरा हाईवे फ्लाईओवर पर पीछे से आई सफेद स्कॉर्पियो ने ट्रक को रोका। स्कॉर्पियो से उतरे तीन युवकों ने गाली-गलौज करते हुए मारपीट की और चाकू व लोहे की रॉड से हमला किया। इस दौरान ट्रक के टूल बॉक्स में रखे 85 हजार रुपये लूट लिए गए।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक विजय पाण्डेय के निर्देशन और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के मार्गदर्शन में सायबर सेल व थाना अकलतरा की संयुक्त टीम ने CCTV फुटेज खंगाले। जांच में छोटू खान उर्फ आसिफ खान, प्रियांशु गांगूली और अमन साहू, तीनों निवासी ग्राम मड़ई, थाना सीपत जिला बिलासपुर के रूप में आरोपियों की पहचान हुई
पूछताछ में तीनों आरोपियों ने अपराध स्वीकार किया। पर्याप्त साक्ष्य मिलने पर 18 दिसंबर 2025 को आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।


