PM Modi on Foreign Tour: नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 15 दिसंबर से चार दिवसीय विदेश दौरे पर रवाना हो रहे हैं, जिसमें वह तीन महत्वपूर्ण देशों जॉर्डन, इथियोपिया और ओमान की राजकीय यात्रा करेंगे। इस बहुपक्षीय दौरे का उद्देश्य भारत के द्विपक्षीय संबंधों को नई मजबूती देना और व्यापार, रक्षा, ऊर्जा तथा क्षेत्रीय सुरक्षा के क्षेत्रों में सहयोग को विस्तार देना है।
PM Modi on Foreign Tour: जॉर्डन की यात्रा में PM मोदी
प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा की शुरुआत जॉर्डन से करेंगे, जहां वह 15 और 16 दिसंबर को रहेंगे। जॉर्डन के राजा किंग अब्दुल्ला द्वितीय बिन अल हुसैन के साथ उनकी द्विपक्षीय वार्ता प्रस्तावित है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, यह यात्रा भारत-जॉर्डन के बीच राजनयिक संबंधों की स्थापना की 75वीं वर्षगांठ के अवसर पर हो रही है और दोनों देशों के बीच आर्थिक सहयोग, शांति तथा क्षेत्रीय स्थिरता को बढ़ावा देने का अवसर प्रदान करेगी।
PM Modi on Foreign Tour: इथियोपिया भी जाएंगे
दौरे के दूसरे चरण में प्रधानमंत्री मोदी 16 दिसंबर को पूर्वी अफ्रीकी देश इथियोपिया पहुंचेंगे। यह उनकी इथियोपिया की पहली आधिकारिक यात्रा होगी। अदीस अबाबा में वह प्रधानमंत्री डॉ. अबी अहमद अली से मुलाकात कर भारत-इथियोपिया संबंधों के सभी पहलुओं पर चर्चा करेंगे। ग्लोबल साउथ के साझेदार के रूप में दोनों देश विकास, निवेश और सहयोग के नए आयाम तलाशेंगे।
PM Modi on Foreign Tour: ओमान का भी करेंगे दौरा
यात्रा के अंतिम चरण में प्रधानमंत्री मोदी 17 और 18 दिसंबर को ओमान का दौरा करेंगे। यहां वह सुल्तान हैथम बिन तारिक से मुलाकात करेंगे। भारत और ओमान के बीच राजनयिक संबंधों के 70 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में यह यात्रा विशेष महत्व रखती है। विदेश मंत्रालय के अनुसार, इस दौरान व्यापार, ऊर्जा, रक्षा, प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक सहयोग सहित कई क्षेत्रों में द्विपक्षीय साझेदारी की व्यापक समीक्षा की जाएगी। प्रधानमंत्री मोदी का यह दौरा भारत की वैश्विक कूटनीति को नई दिशा देने वाला माना जा रहा है।

