जांजगीर-चांपा । CG NEWS: जांजगीर-चांपा से बड़ी खबर सामने आई है। बिर्रा थाना क्षेत्र के करनौद में तड़के सुबह एक तेज रफ्तार और ओवरलोड ई-रिक्शा अनियंत्रित होकर पलट गया। इस दर्दनाक हादसे में ई-रिक्शा सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य घायलों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बम्हनीडीह भेजा गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, आज सुबह करीब 5 बजे चांपा की ओर से आ रहा ई-रिक्शा करनौद के पास पलट गया। बताया जा रहा है कि ई-रिक्शा में क्षमता से अधिक, कुल 9 लोग सवार थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार चालक तेज रफ्तार में था और स्पीड पर नियंत्रण नहीं रख पाया, जिससे वाहन पलट गया।

हादसे में मृतक युवक मालखरौदा थाना क्षेत्र के कुरदा गांव का निवासी बताया जा रहा है, जो हैदराबाद में काम कर चांपा लौटा था और घर जाने के लिए ई-रिक्शा में सवार हुआ था। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। हादसे ने एक बार फिर ओवरलोडिंग और तेज रफ्तार पर सवाल खड़े कर दिए हैं।


