कांकेर / अंतागढ़ : CG NEWS : आज दोपहर तकरीबन 3 बजे जनपद पंचायत कांपलेक्स नयापारा में स्थित मोटर रिवाइंडिग इलेक्ट्रॉनिक व इलेक्ट्रिकल्स दुकान में भीषण आग लगया जिसमें दुकान के अंदर रखे पूरा समान जलकर खाक हो गया है। दुकान दिलीप चक्रधारी था ।दुकान में लगी आग को बड़े ही मशक्कत के बाद बुझाया गया । समय रहते आग में काबू पा लेने से अगल – बगल की दूकानों में आग नहीं फैल पाया वर्ना ज्यादा नुकसान की संभावना थी हांलांकि की जिस दुकान में आग लगी है वहां दुकान मालिक को लाखों रूपये की क्षति होने का अनुमान है। आग लगने का कारण शार्ट सर्किट की संभावना जताई जा रही है है।




