Raipur. रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कुछ ही देर में स्पीकर हाउस, नया रायपुर पहुंचे। जानकारी के अनुसार प्रधानमंत्री का आगमन लगभग रात 8:30 बजे होने की संभावना है। स्पीकर हाउस में प्रधानमंत्री रात्रि विश्राम करेंगे और कल 29 अक्टूबर को आयोजित होने वाली डीजीपी कॉन्फ्रेंस में शामिल होंगे। रायपुर में प्रधानमंत्री के आगमन के चलते सुरक्षा व्यवस्था को लेकर प्रशासन ने उच्च सतर्कता बरती है। स्पीकर हाउस और आसपास के मार्गों पर पुलिस और सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। एयरपोर्ट से लेकर स्पीकर हाउस तक हाई अलर्ट जारी है और सुरक्षा एजेंसियां हर पहलू पर नजर बनाए हुए हैं।

