बिलासपुर। CG NEWS : जिले के इल्यूम बार में देर रात उस वक्त अफरा-तफरी मच गई जब दो गुटों के बीच मामूली विवाद ने देखते ही देखते खूनी संघर्ष का रूप ले लिया। नाइट पार्टी के बाद लड़की छेड़ने को लेकर शुरू हुआ झगड़ा बार के बाहर पहुंचते-पहुंचते हाथापाई, मारपीट और फिर चाकूबाज़ी में बदल गया। एक युवक लहूलुहान होकर अस्पताल पहुंचा और पुलिस ने तत्काल दबिश देकर हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया। देखिए… आखिर क्या है पूरा मामला, जिसने शहर की रात को दहशत में बदल दिया।
बिलासपुर के इल्यूम बार में देर रात पार्टी के दौरान दो गुटों के बीच हुआ मामूली विवाद अचानक बड़े बवाल में बदल गया। बताया जा रहा है कि लड़की छेड़ने को लेकर शुरू हुई कहासुनी इतनी बढ़ गई कि बाउंसर ने दोनों पक्षों को बार से बाहर कर दिया। बाहर निकलते ही युवक आपस में भिड़ पड़े और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। इसी दौरान यश तिवारी और उसके साथियों ने चाकू निकालकर निलेश गेंदले पर हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

हंगामे की खबर मिलते ही सिरगिट्टी पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं बार परिसर में मौजूद कई युवकों को पूछताछ के लिए थाने ले जाया गया। वही घायल के रेश्तेदार खेमकुमार का कहना की हमलावार 7 लोग थे तो सातो के खिलाफ fir दर्ज करनी चाहिए. लेकिन सवाल ये उठता है की अब तक पीड़ित पक्ष की ओर से शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है…सिरगिट्टी पुलिस ने दबिश देकर चाकू से हमला करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। देर रात इल्यूम बार में हुई इस वारदात ने शहर में सनसनी फैला दी है, जबकि पुलिस पूरे मामले की जांच आगे बढ़ा रही है।



