Raipur. रायपुर। अभनपुर-रायपुर मुख्य मार्ग पर शुक्रवार शाम एक बड़ा हादसा टल गया, जब चलते-चलते एक इलेक्ट्रिक स्कूटी में अचानक आग लग गई। स्कूटी सवार युवक ने समय रहते वाहन से कूदकर अपनी जान बचाई, अन्यथा घटना और भी गंभीर हो सकती थी। घटना के अनुसार, स्कूटी में आग की शुरुआत बैटरी सेक्शन से धुआं उठने के साथ हुई। कुछ ही सेकंड में आग ने भयंकर रूप ले लिया और स्कूटी पूरी तरह जलकर राख हो गई। आग की लपटे देख सड़क पर अफरा-तफरी मच गई और लोगों की भीड़ जमा हो गई।

