शिमला। उपायुक्त शिमला अनुपम कश्यप ने अधिकारियों की बैठक में कहा है कि स्कूल कॉलेजों में स्टाफ के व्यवहार को लेकर सभी एसडीएम सख्ती ने निर्देश जारी करें। स्कूलों में बच्चों के साथ मारपीट, दुव्र्यवहार के मामले सामने नहीं आने चाहिए। सभी स्कूलों में पोश कमेटी बनना बेहद जरूरी है। डीसी ने कहा कि फील्ड अधिकारी लीक से हटकर कार्य करें जिसका लेखा जोखा एक बुक में रखा जा सके। गुड गवर्नेंस से जुड़ा कार्य होना चाहिए ताकि जिला शिमला की रैंकिंग में सुधार दर्ज हो सके। उन्होंने कहा कि रूटीन के कार्य से हट कर कार्य करने दिशा में अधिकारियों को आगे आना होगा। उपायुक्त ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए कि अवैध खनन के चालान करें। इसके साथ ही अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में चल रहे क्रेशर में समय-समय पर औचक निरीक्षण भी करें। जिला भर में अवैध खनन किसी भी सूरत में स्वीकार नहीं किया जाएगा।
साथ ही ब्लास्टिंग के लिए इस्तेमाल होने वाले केमिकल की भी चेकिंग एसडीएम समय-समय पर करें। इसके अलावा ब्लास्टिंग के किए पहले प्रशासन ने अनुमति लेना अनिवार्य है। उपायुक्त ने कहा कि प्रदेश में चिट्टे के खिलाफ चल रहे अभियान के तहत एक-एक रैली उपमंडल स्तर पर अगले पांच दिनों के भीतर आयोजित की जाएगी। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त दिव्यांशु सिंघल, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रोटोकॉल ज्योति राणा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी कानून एवं व्यवस्था पंकज शर्मा, एसी टू डीसी देवी चंद ठाकुर, एसडीएम रामपुर हर्ष अमरेंद्र नेगी, एसडीएम ठियोग डाक्टर शंशाक गुप्ता, एसडीएम रोहड़ू धर्मेश, एसडीएम सुन्नी राजेश वर्मा, एसडीएम कुमारसैन मुकेश शर्मा, एसडीएम शहरी ओशिन शर्मा मौजूद रहे।

