संवादाता:धनेन्द्र मणि,फरसगांव,कोंडागांव। CG NEWS: कोंडागांव जिले के मसोरा टोल नाका में बीती रात खराब ख़डी ट्रक के पीछे तेज रफ्तार स्कॉर्पियो घुसी, स्कार्पियो में सवार 5 लोगो की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई, 7 घायलो को तत्काल जिला अस्पताल ले जाया गया दो घायलों की नाजुक स्थिति को देखते हुए हायर सेंटर जगदलपुर रिफर किया गया है सभी मृतक और घायल फरसगांव विकास खंड के बड़ेडोंगर भैंसाबेडा निवासी है.
वही बड़ेडोंगर भैंसाबेडा में एक किसान के घर में धान मिजाई का कार्य चल रहा था कार्य समाप्त होने के पश्चात सभी 12 लोग स्कार्पियो में सवार होकर कोंडागांव सिनेमा हाल में मूवी देखने गये थे तभी वापसी के दौरान मसोरा टोल के समीप हादसा हुआ जिसमे शत्रुघ्न मांझी पिता पूसाउ राम मांझी उम्र 32 वर्ष, रूपेश मडावी पिता तीजाऊ राम मडावी उम्र 21 वर्ष
लखन मडावी पिता सूदन मडावी उम्र 38 वर्ष भैंसाबेडा बड़ेडोंगर निवासी की सड़क हादसे में मौत हुई

मृतकों में दो छात्र शामिल
मृतक नूतन मांझी पिता सवात राम मांझी उम्र 15वर्ष और भूपेंद्र मंडावी पिता लखन माड़वी उम्र 16 वर्ष यह दोनों कक्षा 11 वीं के छात्र थे, जो बड़ेडोगर के हाई सेकेंडरी अध्ययनरत थे.
जिसमे एक ही परिवार पिता, पुत्र और भतीजे की मौत होने के चलते तीन लोगो का दाह संस्कार किया गया और एक भतीजा अभी भी कोमा में है, और एक अलग परिवार के दो सदस्यों का अंतिम संस्कार एक साथ किया गया ।
शोक में डूबा परिजन और ग्रामवासी
ग्राम बड़ेडोंगर भैंसाबेडा के 5 ग्रामीणों की हादसे में हुई मौत हुई, जिससे परिजनों और ग्राम वासियो को झकझोर के रख दिया समस्त ग्राम में शौक की लहर और चारो ओर मातम पसारा है स्थानीय व्यपारियों ने भी प्रतिष्ठान बंद कर मृतको को श्रद्धांजलि दी ।
ग्रामीणों ने कहा हादसे की हो जाँच
NH 30 कोंडागांव मसोरा टोल नाके में खराब खडी ट्रक के कारण हादसा हुआ था जिसके चलते गांव के 5 ग्रामीणों को मौत हो गई और 4 लोग घायल हुये है जिनकी हालात भी नाजुक है वाहन खराब होने पर टोल संचालित करने वाले की वाहन हटाने की जिम्मेदारी होती परन्तु टोल के समीप ही खराब वाहन खडे वाहन को नहीं हटाया गया जिसके कारण हादसा हुआ था देखना होगा की जिम्मेदार पर कब होंगी कार्यवाही
पूर्व विधायक संत राम नेताम ने दी श्रद्धांजलि
घटना की खबर लगते ही पूर्व विधायक संतराम नेताम ग्राम बड़ेडोगर भैसाबेड़ा पहुचें और मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित किए. साथ ही मृतकों के परिजनों से मुलाकात कर इस दुख की घड़ी में संवेदना प्रगट की. घायलों के जल्द स्वास्थ्य होने की ईश्वर से कामना की. साथ ही शासन प्रशासन को घेरते हुए कहा इस हादसे को गंभीरता से लेते हुए मृतक के परिजनों को हर सम्भव सहायता प्रदान करे साथ ही घायलों का उपचार हेतु हर सम्भव सहयोग करे. यह एक दुख की घड़ी है जो क्षेत्र को झकझोर कर दिया है.



