घुमारवीं। घुमारवीं में मंगलवार को भाजपा ने पूर्व खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग की अगवाई में सैंकड़ों लोगों के साथ सडक़ों पर उतरकर तकनीकी शिक्षा मंत्री व पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की तथा थाने का घेराव किया। आरोप है कि घुमारवीं में तकनीकी शिक्षा मंत्री कथित तानाशाही कर रहे हैं और पुलिस प्रशासन उनके दबाव में काम कर रही है। आमजन तथा भाजपा समर्थित लोगों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। सुबह से ही बाजार में जुटे सैकड़ों लोगों व कार्यकर्ताओं ने हाथों में तख्तियां लेकर घुमारवीं बाजार में रैली निकाली और तकनीकी शिक्षा मंत्री तथा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। रैली थाने पहुंची तो प्रदर्शनकारियों ने थाना का घेराव करते हुए डीएसपी को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में भाजपा ने लोगों पर दर्ज किए गए झूठे मुकदमेष् तत्काल रद्द करने की मांग उठाई। इस मौके पर पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि पुलिस प्रशासन पूरी तरह मंत्री के दबाव में काम कर रहा है और इससे आम जनता परेशान हो रही है। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली निष्पक्ष न रहकर राजनीतिक पक्षपात से प्रभावित दिखाई दे रही है, जिसके परिणामस्वरूप भारतीय जनता पार्टी से जुड़े जनप्रतिनिधियों, आमजन तथा कार्यकर्ताओं पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जा रहे हैं। घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में आपातकाल जैसा माहौल बनाया गया है, ताकि कोई भी जनप्रतिनिधि अथवा आम नागरिक अन्याय एवं भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज न उठा सके। लोकतांत्रिक ढांचे पर यह सीधा आघात है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि पुलिस ने अपने कामकाज का रवैया नहीं सुधारा तो भाजपा भविष्य में और भी उग्र आंदोलन करेगी।

