राजनांदगांव। CG Naxal Breaking : छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ क्षेत्र के कनघुर्रा जंगल में पुलिस और नक्सलियों की मुठभेड़ चल रही है। इस हमले में पुलिस का एक जवान गोली लगने से जख्मी हो गया है। घायल जवान को डोंगरगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।

बता दें कि सुरक्षाबल के जवान गश्त पर निकले थे, इसी दौरान घात लगाए बैठे नक्सलियों ने जवानों पर सुरक्षाबलों पर हमला कर दिया। इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।


