राजगांदगांव। : शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत एक बुजुर्ग महिला को डिजिटल अटेस्ट कर उससे लगभग 80 लाख रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। मामले की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने अज्ञात आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
राजनांदगांव शहर कोतवाली थाना क्षेत्र एक 79 वर्ष की बुजुर्ग महिला को वाट्सएप कॉल आया जिसमें सामने वाले व्यक्ति ने स्वयं को सीबीआई का अधिकारी बताकर कहा कि तुम्हारा आधार कार्ड मनी लॉड्रिंग के लिए उपयोग किया गया है। उन्हें अपनी बातों में फंसा कर कानूनी दांवपेच से बचने के लिए रुपयों की मांग की और उनसे आरटीजीएस के माध्यम से 79 लाख 69 हजार रुपये खाते में डलवा लिए।
इसके लिए पीड़ित बुजुर्ग को एक नकली कोर्ट और नकली जज भी विडियोकॉल के माध्यम से दिखाया गया। बताया जा रहा है कि वृद्ध महिला विदेश में नर्स थी जो रिटार्यड होने के बाद वापस यहां आ कर रह रही थी । इस मामले में एएसपी राहुल देव शर्मा ने कहा कि पैसे ट्रांसफर होने वाले एकाउंट की जांच की जा रही है।

