Dongargarh. डोंगरगढ़। कानून व्यवस्था सुधारने के तमाम प्रयासों के बावजूद डोंगरगढ़ पुलिस की लापरवाही एक बार फिर उजागर हो गई है। थाना डोंगरगढ़ में पदस्थ प्रधान आरक्षक राणा प्रसन्न गजभिए और आरक्षक गौरव सेंडे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में देखा जा सकता है कि रात गस्त के दौरान पुलिस वाहन में सवार दोनों पुलिसकर्मी नशे की हालत में युवकों के साथ दुर्व्यवहार कर रहे हैं। वीडियो सामने आते ही जिले की नई कप्तान एसपी अंकिता शर्मा ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों
पुलिसकर्मियों
को लाइन अटैच कर दिया। इस कदम ने पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है। वायरल वीडियो ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि कप्तान की सख्ती के बावजूद निचले स्तर पर पुलिसिंग में ढील और लापरवाही जारी है। डोंगरगढ़ जिले में पिछले कई महीनों से सुस्त पुलिसिंग के कारण अपराध लगातार बढ़ रहे हैं। शराब, सट्टा, अवैध कारोबार, चाकूबाजी, गैंगवार, चोरी और लूट जैसी घटनाएं आम लोगों के लिए परेशानी का कारण बनी हुई हैं। जिले में नए SP अंकिता शर्मा ने अपने पदभार संभालते ही अपराधियों में खौफ पैदा किया है। जिससे खुले में होने वाले अपराधों में कमी आई है।

