शिवरीनारायण, जांजगीर चांम्पा । CG NEWS: छत्तीसगढ़ की धार्मिक नगरी शिवरीनारायण से इस वक्त की सबसे बड़ी खबर… जहाँ तीन नदियों के संगम स्थल पर स्वच्छता व्यवस्था पूरी तरह चरमराई हुई दिखाई दे रही है। नालियों का गंदा और दूषित पानी सीधे महानदी में गिर रहा है, जिससे स्नान करने आने वाले भक्त और स्थानीय लोग गंभीर परेशानी का सामना कर रहे हैं।
जांजगीर-चांपा जिले की पवित्र नगरी शिवरीनारायण…
जहाँ भगवान राम के पदचिह्नों वाली इस धरती पर इन दिनों गंदगी का लगा दाग साफ दिख रहा है। नगर की जर्जर नालियों का गंदा पानी सीधे महानदी में पहुंच रहा है। संगम तट पर आने वाले भक्तों के पैर तक गंदे पानी से भीग जा रहे हैं।

नालियों से निकल रहे कीड़े–मकोड़े, प्लास्टिक और कचरे ने महानदी का तट प्रदूषित कर दिया है। स्थानीय लोगों में चर्मरोग और संक्रमण जैसी बीमारियों का खतरा तेजी से बढ़ रहा है।
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि नगर में नाली और सीवरेज सिस्टम के लिए तीन बार टेंडर जारी हो चुका है, लेकिन काम आज तक शुरू नहीं हो पाया। लाखों–करोड़ों की योजनाएँ फाइलों में अटकी पड़ी हैं… कागज़ धूल खा रहे हैं, अधिकारी प्रक्रिया बताते जा रहे हैं… लेकिन जमीनी हालात अब भी जस के तस हैं।
लोगों का सवाल बिल्कुल सीधा है—
टेंडर तीसरी बार होने के बाद भी नाली और सीवरेज का काम आखिर कब शुरू होगा? क्या महानदी का पवित्र जल इस तरह गंदगी झेलता रहेगा? कब तक स्थानीय लोग संक्रमण के खतरे के बीच जीने को मजबूर रहेंगे? स्थानीय लोगों ने शासन–प्रशासन से तुरंत कार्यवाही की मांग की है…और महानदी तट की स्वच्छता के लिए जल्द कदम उठाने की अपील की है।


