गरियाबंद। CG NEWS: 14 नवंबर को बाल दिवस के अवसर पर समर्पित संस्था द्वारा संचालित एक्सेस टू जस्टिस “न्याय तक पहुंच” टीम के 100 दिवसीय अभियान — “बनाएगा बाल विवाह मुक्त भारत” के तहत नागाबुडा हायर सेकेंडरी स्कूल में व्यापक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह कार्यक्रम जिला प्रशासन के सहयोग से किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि माननीय डीएसपी मंजू लता राठौड़ मैम रही, जो अपनी टीम के साथ शामिल हुईं। साथ ही ग्राम सरपंच एवं पंच भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम में बाल विवाह रोकथाम संबंधी जागरूकता रैली निकाली गई और बाल विवाह से संबंधित सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता आयोजित की गई।

कार्यक्रम के दौरान बच्चों को बच्चों के अधिकार, बाल विवाह, बालश्रम, बाल तस्करी तथा बाल यौन शोषण जैसे गंभीर विषयों के प्रति विस्तार से जानकारी दी गई। साथ ही बाल दिवस एवं बाल विवाह विषय पर वस्तुनिष्ठ प्रश्नोत्तरी एवं भाषण प्रतियोगिता भी हुई, जिसके विजेता बच्चों को पुरस्कार वितरित किए गए।
समर्पित संस्था के संचालक डॉक्टर संदीप शर्मा ने कहा कि “बच्चे देश का भविष्य हैं, उन्हें बाल विवाह के प्रति शिक्षित और जागरूक करना ही हमारा मुख्य उद्देश्य है।”
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्कूल के प्राचार्य जावेद खान, सभी अध्यापकगण, डिस्ट्रिक्ट चाइल्ड राइट एसोसिएट मोहम्मद शारिब, जिला समन्वयक रमा जावलकर, सोशल वर्कर नंदनी, वेद, जानिक सहित पूरी टीम का विशेष योगदान रहा।



