आरंग,रायपुर। Crime News: एक युवती ने रिटायर्ड सहायक खाद्य अधिकारी संजय दुबे पर दुष्कर्म, अश्लील तस्वीरों से ब्लैकमेल करने और शादी का झूठा झांसा देकर शोषण करने का गंभीर आरोप लगाया है।
पीड़िता की शिकायत पर आरंग थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 376 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है।
शिकायत के अनुसार, 2019-20 में फेसबुक पर दोस्ती के बाद संजय दुबे ने छात्रा को शादी का प्रस्ताव दिया। मना करने पर वह अश्लील मैसेज और गंदी बातें करने लगा।

आरोप है कि आरोपी ने महंगा मोबाइल, नकद रकम और स्कूटी देकर छात्रा को अपने जाल में फंसाने की कोशिश की।
पीड़िता ने बताया कि आरोपी उसके घर पहुंचा और जबरदस्ती दुष्कर्म किया। इस दौरान उसने नग्न तस्वीरें लेकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी। विरोध करने पर जान से मारने की चेतावनी भी दी।
मानसिक तनाव से परेशान होकर युवती ने आरोपी व उसके भाई के खातों में ऑनलाइन 80,000 रुपये वापस भेजे और स्कूटी लौटाने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी लगातार दबाव बनाता रहा। इसके बाद पीड़िता ने सभी सबूतों के साथ पुलिस में FIR दर्ज कराई।



