Delhi Blast: नई दिल्ली। दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण धमाके में 9 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जबकि कई अन्य घायल बताए जा रहे हैं। धमाका गेट नंबर 1 के पास खड़ी एक इको वैन में हुआ, जिससे आसपास की तीन गाड़ियों में आग लग गई।
Delhi Blast: विस्फोट के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और पूरे क्षेत्र को घेरकर पुलिस व एनएसजी की टीमें जांच में जुट गई हैं। विस्फोट इतना तेज था कि इलाके में भगदड़ मच गई और सड़क पर धुआं फैल गया। मौके पर पहुंची दमकल विभाग और पुलिस की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
Delhi Blast: सभी घायलों को नजदीकी एलएनजेपी अस्पताल में भर्ती कराया जा रहा है, फोरेंसिक टीम मौके पर जांच कर रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल की टीम मौके पर जांच कर रही है। इसके अलावा राष्ट्रीय जांच एजेंसी भी जांच पड़ताल में जुटी है। बम निरोधक दस्ता वहां मौजूद चीजों की पड़ताल कर रहा है ताकि सच का पता लगाया जा सके।

