रायपुर। तिल्दा नेवरा में भाजपा कार्यालय में तिल्दा शहर मंडल के सभी कार्यकर्ताओ का चुनाव आयोग के द्वारा जारी मतदाता सूची में ग़हन विश्लेषण पुनरीक्षण के विषय को लेकर विशेष कार्यशाला आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि टंक राम वर्मा कैबिनेट मंत्री छत्तीसगढ़ शासन ने संबोधित करते हुए कहा कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ी लोकतांत्रिक देश है जो लोग सच्चाई के सहारे नही पाते ऐसे लोग को हमने देखा है, कवर्धा से बस में भरकर सैकड़ों ग्रामीणों से शहर में अवैध रूप से वोट कराया जाता है, जब गांव में चुनाव होता गांव में शहर में चुनाव होता शहर में नाम जुड़ाया कटाया जाता है। छत्तीसगढ़ से बंगाल चुनाव में लोग ट्रेन में वोट डालने गए थे इसी सब को ध्यान पूर्वक पड़ताल करने के लिए चुनाव आयोग ने एस आइ आर लाया है जिससे अवैध रूप जुड़े नामों की स्वत: हटाया जायेगा वही छूटे हुवे नामों को जोड़वाना है विपक्ष जूठा आरोलगाता है, वोट चोरी हो गया लेकिन मोदी सरकार भाजपा सरकार राष्ट्र हित में कार्य करती है जिससे लोग वोट करते हैं लोगो के दिल में भाजपा है। चंद्रकला डॉ खुमान वर्मा अध्यक्ष नपा तिल्दा नेवरा, राम पंजवानी जी, शिवशंकर वर्मा,नरेंद्र शर्मा , ईश्वर यदु,पलक विकास सुखावानी जी* उपाध्यक्ष नपा तिल्दा, सौरभ जैन,सतीश निषाद, टेकराम यादव, गोपाल साहू एवं समस्त कार्यकर्ता मौजूद रहे।
उक्त कार्यक्रम में वंदे मातरम राष्ट्रीय गीत के 150 वर्ष पूर्ण होने पर वंदे मातरम गीत के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ एवं समापन किया गया है।



