मिली जानकारी के अनुसार, पुसऊ राम दुग्गा को बीती रात सीने में दर्द थी उन्होंने परिजनों से मालिश करवाई थी. रात में ठंड से बचने बिस्तर के समीप अलाव जलाया गया था. देर रात अचानक घर में सामान जलने की आवाज आने पर परिजन मृतक के कमरे में पहुंचे. सामने जो नजारा देख सबके होश उड़ गए. पुसऊ राम पूरी तरह से जल चुके थे, और मौत भी हो चुकी थी.

