सुकमा। CG News: लौह पुरुष एवं देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर सुकमा जिला राष्ट्रीय एकता के रंग में रंग गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘यूनिटी मार्च’ में बस्तर सांसद महेश कश्यप के नेतृत्व में 700 से अधिक लोगों ने लगभग 15 किलोमीटर लंबी पदयात्रा कर एकता और अखंडता का संदेश दिया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्राथमिक शाला रामाराम से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुई। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों से सांसद कश्यप का स्वागत किया। यात्रा देवगुड़ी रामाराम, बोरगुड़ा, मुयारास और गोंगला होते हुए सुकमा बस स्टैंड तक पहुंची, जहां इसका समापन किया गया। यह पदयात्रा सामाजिक सरोकार और राष्ट्रीय एकता का प्रतीक बन गई।
स्वच्छता का संदेश:
यात्रा के दौरान सांसद कश्यप सहित प्रतिभागियों ने रामाराम मंदिर परिसर में साफ-सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ
यात्रा मार्ग में स्कूली छात्रों ने सरदार पटेल के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक और राष्ट्रीय एकता पर विशेष नृत्य प्रस्तुत किए, जिनसे वातावरण देशभक्ति से गूंज उठा।
स्वास्थ्य शिविर
गोंगला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष शिविर लगाया गया, जिसका लाभ ग्रामीणों ने लिया। संपूर्ण यात्रा के दौरान एम्बुलेंस और चिकित्सा टीम की व्यवस्था भी की गई थी।
“सरदार पटेल ने देश को एक किया” — सांसद महेश कश्यप
सुकमा बस स्टैंड पर आयोजित समापन समारोह में विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद महेश कश्यप ने कहा—
“हम आज यहां केवल एक पदयात्रा के समापन पर नहीं, बल्कि भारत की एकता के महानायक सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि देने एकत्र हुए हैं। जब 1947 में देश आज़ाद हुआ, तब वह 500 से अधिक रियासतों में बंटा हुआ था। यह सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति और दूरदर्शिता थी, जिसने सभी रियासतों को एक तिरंगे के नीचे जोड़कर ‘एक भारत’ का सपना साकार किया।”
उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे सरदार पटेल के जीवन से प्रेरणा लेकर ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ के मंत्र को अपनाएं और एक मजबूत, समृद्ध व अखंड भारत के निर्माण में योगदान दें।
राष्ट्रीय एकता की शपथ
कार्यक्रम के समापन पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान उपस्थित सभी लोगों ने राष्ट्रीय एकता की शपथ ली। रंगोली और चित्रकला प्रतियोगिता के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया।
जनप्रतिनिधियों की सहभागिता
इस ऐतिहासिक ‘यूनिटी मार्च’ में महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि धनीराम बारसे, सोयम मुका, नगर पालिका अध्यक्ष हुंगाराम मरकाम, जिला पंचायत सदस्य कोरसा सन्नू, श्रीमती रीना पेद्दी, श्रीमती भुनेश्वरी यादव, आयताराम मंडावी, मड़कम भीमा, नूपुर वैदिक, विश्वराज चौहान, बलिराम नायक, दिलीप पेद्दी सहित बड़ी संख्या में अधिकारी, नागरिक और छात्र-छात्राएँ शामिल हुए।



