Raipur. रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने रविवार को रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय में भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्य और कवर्धा की बेटी आकांक्षा सत्यवंशी से सौजन्य भेंट की। हाल ही में संपन्न महिला विश्व कप क्रिकेट प्रतियोगिता में भारत की ऐतिहासिक जीत में आकांक्षा सत्यवंशी के शानदार प्रदर्शन ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। मुख्यमंत्री ने उन्हें “छत्तीसगढ़ की बेटी, भारत की शान” कहते हुए उनके समर्पण और मेहनत की सराहना की।

