Viral News : नई दिल्ली। इंटरनेट पर वायरल हो रहे टाइगर अटैक वीडियो ने लोगों को दहला दिया था, जिसमें एक गेस्ट हाउस के गार्ड पर बाघ के अचानक हमला करने का दृश्य दिखाया गया। इस वीडियो ने सोशल मीडिया पर 90 हजार से अधिक व्यूज और 700 से ज्यादा लाइक्स बटोरे, लेकिन अब रिटायर्ड आईएफएस अधिकारी शुशांता नंदा ने इस वायरल वीडियो का सच सामने लाकर सबको चौंका दिया है।
Viral News : पूर्व वन अधिकारी शुशांता नंदा ने स्पष्ट किया कि यह वीडियो AI जनरेटेड है और वास्तविक घटना नहीं है। उन्होंने बताया कि बाघ सामान्य परिस्थितियों में आदमखोर नहीं होते और इंसानों पर हमला केवल असामान्य परिस्थितियों में ही होता है। वीडियो को X प्लेटफॉर्म पर पोस्ट करने वाले यूजर @Himmu86407253 ने दावा किया था कि यह महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के ब्राह्मपुरी फॉरेस्ट गेस्ट हाउस की CCTV रिकॉर्डिंग है, जिससे इसे असली घटना मान लेने वाले लोग भी हुए।
सीसीटीवी रिकॉर्डिंग at ब्राह्मपुरी फारेस्ट गेस्ट हाउस. (चंद्रपुर डिस्ट्रिक)👇👇👇 pic.twitter.com/d4SGS2Fu6N
— Himmu (@Himmu86407253) November 7, 2025
Viral News : शुशांता नंदा ने लोगों से अपील की कि वे बाघों का सम्मान करें और ऐसे सनसनीखेज वीडियो के चक्कर में न पड़ें। उन्होंने कहा कि जंगल के राजा बाघ पर झूठे दावों और डर फैलाने वाले वीडियो वन्यजीवों पर संकट बढ़ाते हैं। उनके अनुसार, बाघ और अन्य वन्यजीवों की आदतों को गलत तरीके से पेश करने से वन्यजीव संरक्षण के प्रयासों को भी नुकसान पहुंचता है।
Viral News : वीडियो के वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने भी प्रतिक्रिया दी। एक यूजर ने नोट किया कि वीडियो में दिखाए गए इंसान को घसीटने के बावजूद आसपास का पत्ता तक नहीं हिला, जो AI जनरेटेड होने का प्रमाण है। वहीं, कई लोगों ने चिंता जताई कि AI तकनीक के माध्यम से फैलने वाली सनसनीखेज सामग्री वन्यजीवों और उनकी सुरक्षा के लिए खतरा बन रही है।

