हरदी बाजार,कोरबा। CG NEWS: आपात स्थिति में घायलों से लेकर सामान्य मरीजों और गर्भवती महिलाओं को अस्पताल और उनके घर पहुंचने के लिए 102 महतारी एक्सप्रेस की सुविधा प्रदान की गई है। ऐसी गाड़ियों को चलाने के लिए प्रशिक्षित ड्राइवर नियुक्त किए गए हैं और उनके सहयोगी भी दिए गए हैं। इनका काम जिम्मेदारी वाला है इसलिए उनसे बेहतर कामकाज करने की अपेक्षा रखी जाती है। इन सबसे अलग हटकर हरदी बाजार क्षेत्र के मुड़ापार में लोगों ने एक नशेड़ी ड्राइवर की खबर ली।
इन तस्वीरों को देखकर आप भली-भांति समझ सकते हैं कि ओमपाल शत्रुघ्न नामक यह 102 महतारी एंबुलेंस के चालक ने किस कदर शराब का नशा कर रखा है। वह ठीक तरह से बात करने की स्थिति में नहीं है। उसने स्वीकार किया कि हरदी बाजार पहुंचकर उसने अपना कोटा पूरा कर लिया। बातचीत के दौरान इस चालक ने सफाई दी की अभी कोई मरीज है नहीं, इसलिए खतरा नहीं है।

हरदी बाजार क्षेत्र के निवासी विश्वनाथ साहू ने इस एंबुलेंस चालक की हरकत पर संज्ञान लिया। उसने अन्य लोगों को भी इसकी जानकारी दी। उसकी हरकत देख यह लोग अचंभित रह गए। बताया गया कि जिस तरह से एंबुलेंस चलाई जा रही थी उस दुर्घटना होना पक्का था इसलिए सड़क से उतार कर उसे किनारे मैदान में लगाया गया। byt
राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अंतर्गत एंबुलेंस संचालन के लिए संविदा आधार पर स्टाफ रखा गया है और उन्हें निश्चित वेतन का भुगतान किया जा रहा है। एंबुलेंस में असामान्य लोगों को लाने ले जाने का काम होता है इस नाते उनमें जोखिम बहुत ज्यादा है। इसलिए एंबुलेंस चालकों को बता दिया गया है कि उन्हें क्या कुछ सावधानी बरतना जरूरी है। जिले में संचालित हो रही काफी एंबुलेंस में जिम्मेदारी से कम हो रहा है लेकिन कई ऐसे भी चालाक है जो अपनी हरकतों के कारण व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।


