हरदी बाजार, कोरबा। CG NEWS: सड़क हादसों पर नियंत्रण करने के लिए किए जा रहे दावों के बीच लोगों की जान जोखिम में बनी हुई है। पाली थाना की चैतमा चौकी अंतर्गत एनएच-130 पर तेज रफ्तार बोलेरो ने बाइक सवार को बेरहमी से रौंद डाला। इसका नतीजा यह हुआ कि कुछ ही देर में बाइक सवार के शरीर से प्राण गायब हो गए।
मृतक की पहचान हरदी बाजार निवासी 35 वर्षीय पुजारी मरकाम के रूप में हुई है। हादसे के बाद राहगीरों की भारी भीड़ जुट गई। सूचना पर 112 पुलिस मौके पर पहुंची। चैतमा चौकी पुलिस मामले की जांच में जुटी है।


