Pm Modi-Vande Bharat Trains: नई दिल्ली। भारतीय रेलवे लगातार देशभर में तेज, सुरक्षित और आधुनिक ट्रेन सेवाओं का विस्तार कर रहा है। इसी कड़ी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 8 नवंबर 2025 को देश को चार नई वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की सौगात देंगे। ये सभी ट्रेनें अपने-अपने रूट पर यात्रियों को बेहतर कनेक्टिविटी और कम यात्रा समय का लाभ देंगी। प्रधानमंत्री मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से इन ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे।
Pm Modi-Vande Bharat Trains: पहली ट्रेन वाराणसी से खजुराहो के बीच चलेगी। यह ट्रेन बनारस, प्रयागराज और चित्रकूट जैसे धार्मिक और ऐतिहासिक स्थलों को जोड़ेगी। मौजूदा ट्रेनों की तुलना में यह ट्रेन लगभग 2 घंटे 40 मिनट का समय बचाएगी। दूसरी ट्रेन फिरोजपुर से दिल्ली रूट पर चलाई जाएगी, जो बठिंडा और पटियाला होकर गुजरेगी। यह इस मार्ग की सबसे तेज एक्सप्रेस ट्रेन होगी।
Pm Modi-Vande Bharat Trains: तीसरी वंदे भारत ट्रेन लखनऊ से सहारनपुर के बीच दौड़ेगी। यह ट्रेन शाहजहांपुर, बरेली, मुरादाबाद और बिजनौर से होकर गुजरेगी और लगभग 7 घंटे 45 मिनट में सफर पूरा करेगी, जिससे यात्रियों को एक घंटे की समय बचत होगी।
Pm Modi-Vande Bharat Trains: चौथी वंदे भारत एक्सप्रेस एर्नाकुलम से बेंगलुरु के बीच चलेगी, जो केवल 8 घंटे 40 मिनट में यात्रा पूरी करेगी। इस सेवा से यात्रियों, आईटी प्रोफेशनल्स और पर्यटकों को बड़ा फायदा मिलेगा। रेलवे का यह कदम देश के स्मार्ट और तेज परिवहन नेटवर्क की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है।

