Raipur. रायपुर। राजधानी रायपुर के उरला थाना क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने एक महिला को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी महिला अपने घर के पास अवैध रूप से देशी शराब बेच रही थी। पुलिस ने मौके से कुल 150 पौवा देशी शराब (करीब 27 लीटर) जब्त की है। थाना उरला पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि भारती ध्रुव पति बैशाखु ध्रुव (उम्र 34 वर्ष), निवासी बीएसयूपी कॉलोनी, उरला, जिला रायपुर अपने घर के पास अवैध रूप से देशी शराब बेच रही है। सूचना को गंभीरता से लेते हुए थाना प्रभारी ने तत्काल टीम गठित की और मौके पर दबिश दी।
दबिश के दौरान पुलिस ने भारती ध्रुव को शराब बिक्री करते हुए पकड़ लिया। तलाशी में उसके कब्जे से 150 पौवा देशी मसाला शोले मदिरा (प्रत्येक 180 एमएल) की बोतलें बरामद की गईं। पुलिस ने कुल 27 बल्क लीटर शराब जब्त की, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 15,000 रुपये आंकी गई है। इस पर पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ छत्तीसगढ़ आबकारी अधिनियम की धारा 34(2) के तहत अपराध दर्ज कर कार्रवाई शुरू की। पूछताछ के बाद आरोपी महिला को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
थाना उरला पुलिस ने बताया कि क्षेत्र में अवैध शराब बिक्री, जुआ-सट्टा और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। इस तरह के मामलों में शामिल किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी उरला ने आम नागरिकों से अपील की है कि अपने आसपास हो रही अवैध शराब बिक्री या तस्करी की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि ऐसी गतिविधियों पर समय रहते अंकुश लगाया जा सके। यह कार्रवाई उरला थाना पुलिस की सक्रियता और स्थानीय नेटवर्क की तत्परता का परिणाम है। पुलिस ने बताया कि आने वाले दिनों में इस तरह के अवैध कारोबार पर और सघन अभियान चलाया जाएगा, ताकि स्थानीय इलाकों में नशे के अवैध प्रसार को रोका जा सके।
जप्त संपत्ति विवरण
150 पौवा देशी मसाला शोले मदिरा शराब (प्रत्येक 180 एमएल)
कुल मात्रा – 27 बल्क लीटर
अनुमानित कीमत – ₹15,000
इस कार्रवाई से क्षेत्र में अवैध शराब विक्रेताओं में हड़कंप मच गया है। उरला थाना पुलिस की टीम की इस तत्पर कार्रवाई की सराहना स्थानीय नागरिकों ने की है।

