सुकमा,कोंटा। CG NEWS: वन एवं जलवायु परिवर्तन, परिवहन, सहकारिता तथा संसदीय कार्य मंत्री केदार कश्यप के जन्मदिन के अवसर पर कोंटा नगर में सेवा, समर्पण और सहयोग को समर्पित विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर केदार कश्यप यूथ फैंस क्लब द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, कोंटा में भव्य रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर समाजसेवा का प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। “रक्तदान महादान” का संदेश देते हुए अनेक यूनिट रक्त एकत्र किए गए।

कार्यक्रम के तहत भाजपा कार्यकर्ताओं एवं यूथ फैंस क्लब के सदस्यों ने अस्पताल में भर्ती मरीजों को फल वितरित कर उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। मरीजों और परिजनों ने इस मानवीय पहल के लिए आयोजकों का आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर भाजपा जिला पूर्व कोषाध्यक्ष लीलाधर राठी, युवा मोर्चा जिला महामंत्री पूर्णचंद नायडू, युवा मोर्चा मंडल अध्यक्ष पवन सिद्धू, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुभाष चतुर्वेदी, जिला उपाध्यक्ष जी. साई रेड्डी, जिला पंचायत सदस्य कोरसा चन्नू, जनपद पंचायत अध्यक्ष कु. कुसुमलता कावासी, जिला मंत्री अनु बग्गम, वि. कृष्ण कुमारी, सेमल नरेश, जनपद सदस्य मड़कम भीमा, प्रदीप शुक्ला, मड़कम रमेश सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
पूरा आयोजन सेवा भावना, सौहार्द और समाजसेवा के जज़्बे से सराबोर रहा। मंत्री श्री केदार कश्यप के जन्मदिन पर हुए इस जनसेवी कार्यक्रम ने कोंटा क्षेत्र में एक सकारात्मक प्रेरणा और एकता का संदेश प्रसारित किया।


