Pune News: पुणे के पिंपरखेड गांव में आदमखोर तेंदुए के आतंक के कारण एक महीने में तीन लोगों की मौत हो चुकी है. वन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद तेंदुए को पकड़ लिया, जिसके बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली. रविवार को तेंदुए के हमले में 13 वर्षीय बालक की मौत हुई थी, जिसे वही तेंदुआ शिकार बनाया था.
वीडियो X पर वायरल
पकड़े जाने के बाद तेंदुए का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ पर वायरल हुआ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि तेंदुआ पकड़े जाने के बावजूद गुस्से में है और पिंजरे के भीतर उग्र व्यवहार कर रहा है.
पकड़े जाने के बाद का वीडियो
#WATCH | Maharashtra: A male leopard has been captured in a cage set up by the Forest Department in Pimperkhed village of Pune. This is the same village where a 13-year-old boy was killed in a leopard attack on Sunday. Local villagers say that it is a man-eating leopard that… pic.twitter.com/0SQac1yWIG
— ANI (@ANI) November 4, 2025
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह वही आदमखोर तेंदुआ है जिसने पिछले 30 दिनों में तीन लोगों की जान ली. तेंदुए के हमलों से इलाके में भारी दहशत फैल गई थी. लेकिन पकड़े जाने के बद लोगों ने राहत की सांस ली हैं.
वन विभाग के अधिकारियों ने क्या कह
हालांकि वन विभाग के अधिकारी अब यह जांच कर रहे हैं कि पकड़ा गया तेंदुआ वही है या नहीं जिसने हाल की घटनाओं को अंजाम दिया था. इसके लिए डीएनए परीक्षण और अन्य वैज्ञानिक जांच की जाएगी.

