India-Israel Ties: नई दिल्ली। भारत और इस्राइल के बीच रणनीतिक साझेदारी को और सशक्त करने के उद्देश्य से विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर और इस्राइली विदेश मंत्री गिदोन सार ने नई दिल्ली में मुलाकात की। दोनों नेताओं ने आतंकवाद, गाजा शांति प्रक्रिया, निवेश, नवाचार और वैश्विक स्थिरता जैसे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की।
India-Israel Ties: जयशंकर ने कहा कि भारत-इस्राइल साझेदारी भरोसे और साझा मूल्यों पर आधारित है। उन्होंने आतंकवाद के खिलाफ “जीरो टॉलरेंस नीति” अपनाने की आवश्यकता पर जोर दिया और गाजा शांति योजना (Gaza Peace Plan) के प्रति भारत के समर्थन की पुनः पुष्टि की।
India-Israel Ties: बैठक में हालिया द्विपक्षीय निवेश समझौते और कृषि, स्वास्थ्य, ऊर्जा, रेलवे व पर्यटन क्षेत्रों में सहयोग को आगे बढ़ाने पर सहमति बनी। इस्राइली मंत्री गिदोन सार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की एकजुटता की सराहना करते हुए कहा कि हमास, हिजबुल्लाह और हौती जैसे संगठनों से निपटना क्षेत्रीय शांति के लिए अनिवार्य है।
India-Israel Ties: दोनों देशों ने टेक्नोलॉजी, साइबर सुरक्षा और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में सहयोग बढ़ाने पर भी चर्चा की। जयशंकर ने कहा कि भारत अगले साल “एआई इम्पैक्ट समिट” की मेजबानी करेगा और इस्राइल की भागीदारी का स्वागत करेगा। बैठक में I2U2 और IMEC जैसे प्रोजेक्ट्स को भी क्षेत्रीय कनेक्टिविटी के लिए महत्वपूर्ण बताया गया।

